:: जमीन सर्वे और सरकारी योजनाओं के कारण बाजार में हुआ विस्तार :: ए-फोर पेपर की भी जमकर हो रही बिक्री, रोज बिक रहा करीब दो हजार पैकेट उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में फोटो कॉपी का रोज करीब छह लाख का कारोबार हो रहा है. पिछले छह महीने में फोटो कॉपी कराने वाले लोगों की संख्या दोगुनी हो गयी है. जमीन परिमार्जन के अलावा केंद्र व राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं में भागीदारी के लिये कागजात का फोटो कॉपी कराने वाले लोगों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. इसके अलावा छात्र भी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिये अपने प्रमाण-पत्र का फोटो काॅपी करा कर जमा कर रहे हैं. इन दिनों विभिन्न कोचिंग सेंटर भी छात्रों को फोटो कॉपी करा कर नोट्स दे रहे हैं. इससे शहर में ए-फोर कागज के व्यवसाय में काफी बढ़ोतरी हुई है. पहले सिर्फ एक कंपनी का ही मार्केट में ए-फोर का पैकेट आया करता था, लेकिन अब आधा दर्जन से अधिक कंपनियों के पेपर मार्केट में उपलब्ध है, जिसकी मांग फोटो कॉपी के लिये सबसे अधिक है. स्टेशनरी के होलसेल बाजार की मानें तो बाजार से करीब दो हजार पैकेट की रोज बिक्री होती है. एक पैकेट में पांच सौ पेपर रहता है. इन दिनों जमीन के कागजात की फोटो कॉपी सबसे अधिक हो रही है. स्टेशनरी दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि फोटो कॉपी अधिक होने के कारण पेपर की बिक्री में उछाल आया है. जमीन का सर्वे शुरू होने के बाद से फोटो कॉपी अधिक होने लगी. कचहरी, कोचिंग सेंटर और लेटर पैड के लिये डिमांड शहर के पेपर बाजार से कचहरी, कोचिंग सेंटर और लेटर पैड के लिये भी कागज की अधिक डिमांड है. शहर के कोचिंग सेंटर अपने छात्रों को नोट्स उपलब्ध करा रहे हैं. इसके लिये भी फोटो कॉपी सेंटर पर भीड़ लग रही है. इससे भी फोटो कॉपी के व्यवसाय में बढ़ोतरी हुई है. कचहरी में भी न्यायिक कार्यों के लिये फोटो कॉपी खूब हो रही है. केस में बढ़ोतरी के अलावा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य फॉर्म के लिये भी लोग फोटो कॉपी का सहारा ले रहे हैं. दुकानदार संजीत कुमार ने बताया कि वह 1995 सें सेंटर चला रहे हैं, लेकिन पिछले एक साल में फोटो कॉपी के कारोबार में जितनी बढ़ोतरी हुई है, उतनी पहले कभी नहीं हुई थी. यह कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. सरकारी योजनाओं के कारण फोटो कॉपी का बाजार को विस्तार मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

