प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के रामपुर केशो उर्फ मलाही गांव के एक बगीचे में सीमर के पेड़ से एक युवक का शव फंदे से लटका मिला. शव देखते ही लोगों का हुजूम बगीचे में उमड़ पड़ा. शव मलाही गांव निवासी वीरेंद्र पासवान के 20 वर्षीय पुत्र राजू कुमार का था. घटना की सूचना पर सरैया एसडीपीओ चंदन कुमार एवं थानाध्यक्ष मोनू कुमार मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि राजू मंगलवार की देर रात से ही गायब था. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिला. बुधवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण शौच करने गये, तो सीमर के पेड़ पर शव लटका देख शोर मचाया़ ग्रामीणों ने शव की पहचान राजू के रूप में की. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजन की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है