मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर लिया साक्ष्य प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में एक महिला का शव घर में रस्सी फंदे से लटका बरामद किया गया़ महिला की पहचान अजय राय की 32 वर्षीया पत्नी मनीषा देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है़ साथ ही फॉरेंसिक टीम को बुलाकर भी जांच करायी है़ वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा है. वहीं मायके वालों ने मनीषा की हत्या कर शव को लटका देने का आरोप लगाते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं मृतका की सास देवसुनर देवी और बच्चों ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को गांव के ही मनीष कुमार और उसका भाई आकर विवाद किया था. उसके बाद चार लोग आकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को रस्सी से लटका दिया. धमकी देने का भी आरोप लगाया गया. मृतका का पति मणिपुर में मजदूरी करता है. पुलिस ने बताया कि मामला संदिग्ध है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का पता चल सकेगा. अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. फॉरेंसिक टीम बुलायी गयी है. टीम ने घटनास्थल से जांच के लिए नमूना संग्रह किया गया है. आगे की जांच व कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है