मुशहरी़ मुजफ्फरपुर शहर के जिला स्कूल के पास मंगलवार की शाम हुई गोलीबारी में घायल मुशहरी थाना क्षेत्र के तरौरा गोपालपुर निवासी राजू साह की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव बुधवार को उसके गोपालपुर तरौरा स्थित घर लाया गया. एम्बुलेंस से शव उतारते ही मृत राजू साह की मां मुनकिया देवी और पत्नी राधा देवी लिपटकर रोने लगी. वहीं दोनों पुत्र आनंद और शशि, भाई धर्मेंद्र साह, हरेंद्र साह और चंदन कुमार सहित परिवार के सभी लोग दहाड़ मारकर रोने लगे. इस दौरान माहौल गमगीन हो गया़ तत्काल ग्रामीणों की मदद से शव को तरौरा पोखर स्थित श्मशान ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया. बड़े पुत्र आनंद ने मुखाग्नि दी. पंसस अन्नू कुमार दास ने बताया कि राजू साह ने अपने व्यावसायिक कौशल और मेहनत से पूरे परिवार को आगे बढ़ाया. उसकी मौत से बच्चों की पढ़ाई सहित अन्य कार्य को क्षति पहुंची है. वहीं घटना को लेकर कोई कुछ बताने की स्थिति में नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है