वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर एसोसिएशन ने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा एक राज्य-एक ग्रामीण बैंक की निर्धारित नीति के तहत देश के 11 राज्यों में एक से अधिक कार्यरत ग्रामीण बैंकों को राज्य स्तर पर एक ग्रामीण के रूप में स्थापित करने की जारी की है. ग्रामीण बैंक प्रायोजक बैंक का पूरक बैंक बनेगा. अंतत: ग्रामीण बैंक का प्रायोजक बैंक में विलय होगा. उक्त जानकारी ऑल इंडिया ग्रामीण बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ने देते हुए इस नोटिफिकेशन का स्वागत किया है. सात अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन में बिहार के दो ग्रामीण बैंक उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक एवं दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का आपस में विलय करते हुए बिहार ग्रामीण बैंक के नाम से नोटिफिकेशन किया गया है. इसका प्रधान कार्यालय पटना होगा. दोनों ग्रामीण बैंक की 2100 शाखा पूरे बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में है. देश के 28 राज्यों में अब 28 राज्य स्तरीय ग्रामीण बैंक होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

