22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम के संभावित सकरा दौरे की तैयारी में जुटा प्रशासन, डीएम ने लिया व्यवस्था का जायजा

सीएम के संभावित सकरा दौरे की तैयारी में जुटा प्रशासन, डीएम ने लिया व्यवस्था का जायजा

प्रतिनिधि, सकरा

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को अपने अधीनस्थ अधिकारियों की टीम के साथ मुख्यमंत्री के संभावित सकरा दौरे की तैयारी का जायजा लिया. इस क्रम में डीएम बलिराम हाई स्कूल परिसर पहुंचे और मैदान की साफ-सफाई कराने, मंच निर्माण, सड़क मरम्मत एवं कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए.

इसके बाद डीएम ने हाइस्कूल से करीब आधा किलोमीटर दूर बनाए जा रहे हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने हेलीपैड निर्माण कार्य, वहां से स्कूल तक सड़क निर्माण एवं सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की. वीडीओ और सीओ को कैम्प कर दिन-रात काम कराने का निर्देश देते हुए डीएम ने सुरक्षा को लेकर हेलीपैड और स्कूल परिसर तक बैरिकेटिंग करने का आदेश दिया.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का सकरा दौरा संभावित है. सीएम हेलीकॉप्टर से पहुंचकर हेलीपैड के निकट विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण और हाइस्कूल मैदान में लाभुकों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है.

भ्रमण के दौरान डीएम ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम संभावित है, जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी की जा रही है. मौके पर एसएसपी सुशील कुमार, डीडीसी, अपर समाहर्ता, एसडीओ पूर्वी, डीएसपी (पूर्वी-2) मनोज कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन, वीडीओ मनोज कुमार, सीओ पल्लवी कुमारी, प्रखंड प्रमुख नूर आलम समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel