मीनापुर : रामपुरहरि थाना क्षेत्र के एक गांव से किशोरी से जबरदस्ती करने के आरोपी रंजीत सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते 15 मार्च को गांव के नदी की सोती (उपधारा) में उसी गांव को एक 17 साल की किशोरी के साथ रंजीत व उसके एक साथी ने जबरन गलत काम किया. दूसरी तरफ वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया. किशोरी मामले को लेकर महिला थाना के बाद रविवार को रामपुरहरि थाना पहुंची़ उसके बयान पर एफआइआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आराेपी के साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है