कटरा के युवक की बेनीबाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी मामले में 13 नामजद व 10 अज्ञात पर दर्ज करायी गयी थी प्राथमिकी प्रतिनिधि, गायघाट बेनीबाद थाना क्षेत्र के रमौली गांव में कटरा के एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपी रघुनाथ राय अपने घर में छुपा हुआ था. इसी बीच बीते शुक्रवार की रात छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी हो कि इस हत्याकांड में 13 नामजद और 10 अज्ञात के खिलाफ मृत युवक की मां प्रमिला देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी. वहीं पुलिस पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. बीते मंगलवार की शाम भैंस चोर के संदेह में कटरा थाना क्षेत्र के धनौर गांव निवासी 30 वर्षीय कमलेश सहनी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद निषाद समुदाय में काफी आक्रोश है. निषाद संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि प्रशासन इस संबंध में त्वरित कार्रवाई नहीं करती है तो वे लोग जन आंदोलन करेंगे. वहीं मृतक के परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की है. ——————— मृत कमलेश के परिजनों को नेताओं ने दी सांत्वना फोटो-मुकेश सहनी कटरा़ कटरा प्रखंड के धनौर पहुंचकर वीआइपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. गौरतलब है कि गायघाट थाना क्षेत्र के रमौली में धनौर निवासी कमलेश सहनी की असामाजिक तत्वों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. श्री सहनी ने कहा कि कानून आरोपी को सजा देगा. राज्य में अराजकता का माहौल है, फिर भी सरकार कुछ कर नहीं पा रही है. वहीं पीड़ित परिवार को अपने निजी कोष से प्रतिमाह तीन हजार रुपये देने की घोषणा की. साथ ही आरोपी को कठोर सजा देने की मांग की. मौके पर पूर्व मुखिया संघ के अध्यक्ष भोगेन्द्र सहनी सहित अन्य लोग मौजूद थे. वहीं मृत कमलेश सहनी के घर सांसद राजभूषण निषाद की पत्नी डाॅ कंचन वाला पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि दोषी लोगों को अविलंब गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग करेंगे. औराई के माले के नेता अफताब आलम ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग हमारी पार्टी के सदस्य विधानसभा में उठायेंगे. वहीं दोषी को गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है