15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : अपह्रत महिला पहुंची सिवाइपट्टी थाना, 13 लोग थे आरोपित

Muzaffarpur : अपह्रत महिला पहुंची सिवाइपट्टी थाना, 13 लोग थे आरोपित

मीनापुर : रहस्यमय तरीके से अपह्रत व सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के भगवान छपरा गांव की महिला बुधवार को सिवाइपट्टी थाना पहुंच गयी. थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने बताया कि महिला दिल्ली में थी. वह खुद से सिवाइपट्टी थाना पहुंची है. न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया गया है. उन्होंने कहा कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. बताया कि भगवान छपड़ा निवासी पूजा देवी अपने दो बच्चों के साथ दुर्गा पूजा देखने गयी थी. लेकिन वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गयी. इसके बाद भगवान छपरा निवासी छोटेलाल साह ने सिवाइपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. साथ ही डीआइजी व एसएसपी को आवेदन दिया था, जिसमें बताया था कि पत्नी पूजा देवी पुत्र रौशन कुमार (6) और सुमित कुमार (3) के साथ अपने घर भगवान छपरा से मायके सदर थाना क्षेत्र के बारमतपुर के लिए 30 सितंबर को करीब 11 बजे दिन में घर से निकली थी. बोली कि मेला घूम कर मायके चले जाएंगे. शाम करीब चार बजे पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया तो उसने बताया कि मेला घूम कर मायके जा रही हूं. अभी डुमरी चौक पहुंची हूं. कुछ देर बाद कॉल करने पर मोबाइल रिसीव नहीं किया गया़ फिर मैं अपने सास-ससुर के यहां पूछताछ की़ लेकिन पता नहीं चल सका. ससुर की संपत्ति हड़पना चाहते हैं पड़ोसी उन्होंने बताया कि मेरे ससुर जी की संपत्ति पड़ोस के लोग हड़पना चाहते हैं. क्योंकि मेरे ससुर काे कोई बेटा नहीं है़ एक ही लड़की थी, जो मेरी पत्नी है. मुझे आशंका है कि संपत्ति हड़पने की नीयत से मेरी पत्नी व दोनों बच्चों को लापता कर दिया गया है. घर नहीं पहुंचने पर जब मेरे ससुर पड़ोसी से पूछने गये, तो फिर उनके साथ आरोपी मारपीट करने लगे. पहले भी मेरे ससुर के साथ जमीन विवाद को लेकर के मारपीट कर चुका है, जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. पुलिस को दिये आवेदन में 13 लोगों को आरोपित करते हुए प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel