::: जून के आखिरी व जुलाई के पहले सप्ताह में टेंडर की प्रक्रिया होगी पूर्ण, जुलाई-अगस्त में काम शुरू होने की है उम्मीद
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
नगर निगम ने जवाहरलाल रोड स्थित घिरनी पोखर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के लिए दोबारा टेंडर निकाला है. राज्य सरकार से इसके लिए 2.48 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत हुई है. टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अगले महीने यानी जुलाई में काम शुरू हो सकता है. इसके अलावा नगर निगम ने कई नयी सड़क एवं नाला निर्माण के लिए टेंडर निकाला है. इसके अलावा कई पुरानी योजनाएं, जिसका टेंडर निकला था. लेकिन, कोई संवेदक व निर्माण एजेंसी तैयार नहीं हुआ. इसके बाद दोबारा फिर से टेंडर निकाला गया है.बॉक्स :: कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं, जिसका निकला है टेंडर
– 68.48 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 02 अंतर्गत संजय सिनेमा रोड से ब्रह्मपुरा चौक तक नाला निर्माण कार्य. – 52.19 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 08 एवं 09 अंतर्गत मो चांद के घर से मो शाद के घर होते हुए मो जाहिद हुसैन के घर होते हुए बीबीगंज रेलवे गुमटी तक नाला निर्माण कार्य. – 68.80 लाख रुपये की लागत से वार्ड नंबर 36 के अंतर्गत साईं मंदिर से शिव मंदिर पथ जोड़ने वाली सड़क में सड़क एवं नाला निर्माण कार्य. 2.48 करोड़ रुपये की लागत से जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत वार्ड नंबर 23 में स्थित घिरनी पोखर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्यडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है