वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और नागरिकों के आवागमन को सुगम बनाने के लक्ष्य के साथ मुजफ्फरपुर नगर निगम ने एक बड़ा विकास अभियान शुरू किया है. निगम ने 27 नये निर्माण कार्यों के लिए टेंडर जारी कर दिये हैं, जिन पर कुल 4.38 करोड़ रुपये खर्च होंगे. पूर्व में निगम बोर्ड से स्वीकृति के बाद नगर आयुक्त ने टेंडर जारी किया है. इन योजनाओं का मुख्य फोकस शहर में बेहतर सड़कें बनाना, एक मजबूत नाला प्रणाली तैयार करना और सबसे महत्वपूर्ण बारिश के दौरान होने वाली जलजमाव की समस्या को कम करना है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि हर वार्ड में सड़क और नाला व्यवस्था को बेहतर बनाया जाये. ताकि, नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो. सभी कार्यों को तय समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

