बोचहा़ं थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया गया़ मामले को लेकर किशोरी की मां ने मंगलवार को गांव की एक महिला समेत कई लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत की है़ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. किशोरी की मां ने पुलिस को बताया कि गांव की एक महिला ने उसकी बेटी की शादी अपने दामाद के भाई से करवाने की बात कही़ इसके बाद आरोपी महिला ने उक्त युवक से मेरी बेटी को जबरदस्ती बात करायी. इसके बाद वीडियो कॉल पर बात करवाकर अश्लील वीडियो बना लिया. इसके बाद सभी मिलकर ब्लैकमेल कर रहे हैं. वहीं वीडियो को वायरल कर दिया है और गांव के लोगों के मोबाइल पर भी भेज दिया है. इसके बाद उसने मामले की शिकायत थाना में की है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है, जिसके आधार पर जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है