वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चलती ट्रेन में बेहोश हुई किशोरी को शनिवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आनन-फानन में उतारा गया. गाड़ी संख्या-15028 गोरखपुर से संबलपुर चलने वाली मौर्य एक्सप्रेस में किशोरी बेहोश हुई थी. रेलवे के वरीय चिकित्सक ने जांच की, जिसके बाद एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया. पूछताछ से पता चला कि चिकित्सक से दिखवाने के लिए किशोरी के परिवार मौर्य एक्सप्रेस में चढ़ाकर ला रहे थे. हाजीपुर से ट्रेन खुलने के बाद वह बेहोश हो गयी. सूचना टीटीइ के साथ मुजफ्फरपुर में स्टैटिक टीटीइ को दी गयी. वहां से रेलवे के वरीय चिकित्सक शालीग्राम चौधरी को बताया गया. मुजफ्फरपुर में ट्रेन पहुंचे पर किशोरी को उतारने पर बेहोश ही थी. उसके बाद जांच कर अस्पताल भेजा गया. परिवार के लोगों के अनुसार किशोरी पहले से बीमार चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है