::: मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत शहर में होना है बड़ी संख्या में सड़कों और नालों का निर्माण
::: आरसीडी के कार्यपालक अभियंता की रिपोर्ट में तकनीकी खामियां उजागर, जिला योजना पदाधिकारी ने बुडको के कार्यपालक अभियंता से दो दिनों में मांगी रिपोर्ट
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत मुजफ्फरपुर में सड़कों और नालों के निर्माण के लिए चयनित योजनाओं में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. जिला योजना पदाधिकारी ने आरसीडी के कार्यपालक अभियंता की रिपोर्ट के आधार पर पाया है कि इन कार्यों में कई तकनीकी खामियां हैं, जिसके चलते सड़कों और नालों का निर्माण की गुणवत्ता प्रभावित हो सकता है. कार्यपालक अभियंता ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बटलर रोड में नाला निर्माण के लिए योजना का नाम ही गलत है. इसके अलावा, न्यू एरिया सिकंदरपुर में सड़क और नाला निर्माण कार्य में भी स्थलीय स्थिति के अनुसार आंशिक संशोधन की आवश्यकता है. प्रभात सिनेमा रोड पर सड़क निर्माण कार्य में भी तकनीकी खामियां पाई गई हैं. इसी तरह, एनएच 57 मुख्य रोड से शंकर भगत के घर तक सड़क और नाला निर्माण कार्य में भी कई कमियां पाई गई हैं. जिला योजना पदाधिकारी ने इन सभी योजनाओं के संबंध में दो दिनों के भीतर कार्यपालक अभियंता बुडको से रिपोर्ट मांगी है. ताकि, इन योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में आगे कार्रवाई की जा सके. मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत मुजफ्फरपुर में कई सड़कों और नालों का निर्माण होना है. कार्यपालक अभियंता की रिपोर्ट में इन कार्यों में कई तकनीकी खामियां पाई गई हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है