14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टेकमिटी : एमआइटी के छात्र रहे अव्वल

टेकमिटी : एमआइटी के छात्र रहे अव्वल

डी-11

एमआइटी में तीन दिनों से हो रहा था वार्षिक टेकफेस्ट

कई कॉलेजों के छात्रों ने लिया हिस्सा

विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

एमआइटी में चल रहे वार्षिक टेकफेस्ट टेकमिटी के तीसरे दिन छात्रों में काफी उत्साह रहा. तकनीकी क्लब मॉक्सी द्वारा आयोजित इस मेगा इवेंट में रोबोटिक्स, क्विज, डिजाइन व अन्य प्रतियोगिताएं हुईं. प्रदेश के कॉलेजों की टीमों ने इसमें हिस्सा लिया. संचालन प्रो अंकित सिंह ने किया. प्राचार्य प्रो एमके झा ने आयोजन की सराहना की.

हर्डल मेनिया में प्रथम एमआइटी के रौनित वर्मा, विवेक, अंकित कुमार व शुभिच्छा श्रीवास्तव रहीं.द्वितीय जीआइसी समस्तीपुर के अजय यादव, हेमंत व श्रेयांशी राज, तृतीय एमआइटी के गौतम, प्री मानस, राज व शिवम रहे. क्विजाहॉलिक में प्रथम आर्यन सिन्हा, विमलेश, द्वितीय एमआइटी के स्नेह अंजन, किशन कुमार और तृतीय एमआइटी के सुमन राज, शुभ व सुंदर रहे. संकल्प में एमआइटी के रौनित, जीशु सिन्हा व आर्यन सिन्हा ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया.

द्वितीय स्थान पर एमआइटी के आकाश, करण व गौतम कुमार रहे. तृतीय स्थान पर जीइसी मधुबनी के गौतम सिंघल व सत्यम कुमार रहे. ट्रस ब्रिज में प्रथम स्थान पर तुषार नयन, संजना, प्रिंस व कुबर ठाकुर, द्वितीय स्थान पर एमआइटी की श्रेया, परिनीता कांत, राजलक्ष्मी व प्रीति, तृतीय स्थान पर एमआइटी की कृति, निजाम अहमद खान व अमितेश, फ्रंटएंड फ्रीबर्ड्स में पहले स्थान पर पटना के मोहम्मद शमीम सदर, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद असदुल हक, द्वितीय स्थान पर एमआइटी की नूपुर, समीरा जन्नत, पूर्णिमा, सलोनी, तृतीय स्थान पर जीइसी गोपालगंज के चंदन, सुमन आनंद, लाडली रहे.

रोबो रेस में जीइसी भोजपुर का जलवा

रोबो रेस में जीइसी भोजपुर के अस्मित राज, शुभम, सत्यम, मोहम्मद अजफर हुसैन प्रथम रहे. द्वितीय स्थान पर जीइसी समस्तीपुर के रौशन, अभिनव, ऋतिका, नेहा, तृतीय स्थान पर एमआइटी के आदित्य ठाकुर, आभा, निकिता, अनामिका, बॉट-ए-मेज में प्रथम स्थान पर जीइसी बक्सर के अनमोल बाबू, प्रेम, दूसरे स्थान पर एमआइटी के शिवम, गौतम, प्री मानस, तीसरे स्थान पर डीसीइ दरभंगा के आतिश राज, आनंद मोहन, लक्ष्मी, साक्षी किशन, रोबो सॉकर में प्रथम स्थान पर बीसीइ भागलपुर के साहिल सुरेश सिंह, सचिन कुमार, दूसरे स्थान पर जीइसी बक्सर के शक्ति, सुशील, अन्नु, आशीष, तीसरे स्थान पर एमआइटी के आदर्श गुप्ता, तन्नु, लक्ष्मी, रौशनी गुप्ता रहे. सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. गीत-संगीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vinay Kumar
Vinay Kumar
I am working as a deputy chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel