13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षकों को आज के स्किल से काम करना होगा

शिक्षकों को आज के स्किल से काम करना होगा

डी-34

मणिका स्थित मदर टेरेसा विद्यापीठ में नार्दर्न सहोदय की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग

मुजफ्फरपुर

. नार्दर्न सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्त्वावधान में मणिका स्थित मदर टेरेसा विद्यापीठ में सीबीएसइ के निर्देश पर हैंड्स ऑन लर्निंग व प्रैक्टिकल लर्निंग उप विषय पर स्टेम डीएलडी का आयोजन किया गया. इसमें 15 स्कूलों के 45 शिक्षक शामिल हुए. 14 प्रतिभागियों ने प्रेजेंटेशन दिया. एप्रिशिएशन कमिटी के सदस्य एबी शरण, एसपी चौधरी, रागिनी, सतीश झा व विनीता के साथ होलीक्रॉस पब्लिक स्कूल के निदेशक राजू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

विद्यापीठ की प्राचार्य विनीता ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को स्कूलों में पूरी तरह से लागू किया जा सके इसके लिए यह प्रशिक्षण अनिवार्य है. नॉर्दर्न सहोदय स्कूल्स कॉम्प्लेक्स के सचिव सह मदर टेरेसा विद्यापीठ के प्रबंधक सतीश झा ने कहा कि शिक्षकों को 21वीं सदी के स्किल पर काम करने की जरूरत है. डॉ एबी शरण, सुरेंद्र चौधरी, रागिनी ने विचार रखे. शिक्षकों की प्रस्तुतियों में से दो सर्वश्रेष्ठ को सीबीएसइ भेजा जायेगा. मंच संचालन शिक्षक मनीषा कर्ण व धन्यवाद ज्ञापन सहोदय के तकनीकी प्रधान अमृतेश रंजन ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel