शिक्षक 31 अगस्त तक जमा कर सकते है, आवेदन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरएबीयू में शोध को बढ़ावा देने के लिए अहम पहल की गयी है. शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को उत्कृष्ट शोध कार्य करने वाले शिक्षकों को वाइस चांसलर्स अवार्ड फॉर रिसर्च एक्सीलेंस से सम्मानित किया जायेगा. इस सम्मान के लिए, रिसर्च एडवाइजरी कमेटी ने शिक्षकों से 31 अगस्त तक आवेदन जमा करने को कहा है. कमेटी की कोऑर्डिनेटर डॉ. संगीता सिन्हा ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य शिक्षकों को शोध के क्षेत्र में बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित करना है.
कौन कर सकता है आवेदन
वे शिक्षक जिनके शोध पत्र या लेख 1 सितंबर, 2024 से 31 अगस्त, 2025 की अवधि में किसी क्यू-1 या क्यू-2 जर्नल में प्रकाशित हुए हैं, वे इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया के तहत, शिक्षकों को अपना आवेदन ईमेल के माध्यम से भेजना होगा और साथ ही लिंक के साथ सॉफ्ट कॉपी भी जमा करनी होगी. आवेदन में कॉन्टैक्ट नंबर और ईमेल आईडी देना अनिवार्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

