प्रतिनिधि, पारू प्रखंड के उम विद्यालय महमदपुर शेख के जर्जर भवन को देख तीन गांवों के अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों को स्कूल जाने पर रोक लगाये जाने के दूसरे दिन भी शिक्षक उपस्थित रहे़ लेकिन बच्चे नदारद दिखे. दूसरे दिन भी विभागीय किसी अधिकारी ने जर्जर भवन का हालचाल लेने महमदपुर शेख गांव नहीं पहुंचे, जिसे अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. प्रधानाध्यापक पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार को ससमय शिक्षक स्कूल में उपस्थित हुए़ मगर एक भी छात्र-छात्राएं स्कूल नहीं पहुंचे. अभिभावकों से मिलने पर आक्रोश का सामना करना पड़ा. अभिभावक रत्नेश कुमार और पारस साह का कहना है कि जब तक भवन निर्माण कार्य नहीं कराया जायेगा, तब तक हम सभी अपने बच्चों को स्कूल नहीं जाने देंगे. सभी का कहना है कि पूर्व में जब भवन जर्जर होने की शिकायत अधिकारियों से की गयी थी, मगर किसी ने समय रहते जर्जर भवन की जांच करना मुनासिब नहीं समझा है. इसलिए अब हम सभी अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की तलाश करने में लगे हैं. अभिभावक विरेन्द्र साह ने बताया कि अगर तीन दिनों के अंदर समस्या के निदान की पहल अधिकारियों द्वारा नहीं की गयी, तो हम सभी अभिभावक बच्चों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का घेराव कर विरोध-प्रदर्शन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

