प्रतिनिधि, मुशहरी
जागरूकता एवं सजगता से ही एइएस जैसे बीमारी को मात दी जा सकती है. एइएस में चमकी को धमकी तीन तरह से जगाओ, खिलाओ और अस्पताल पहुंचाओ द्वारा दी जा सकती है. उक्त बातें डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार की शाम मुशहरी उर्फ राधानगर के बेडौलिया मध्य विद्यालय के प्रांगण में एइएस को लेकर आयोजित चौपाल में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि विगत एक-दो वर्षों का यह डाटा है कि आप सबों की सजगता से एक भी बच्चे की मौत नहीं हुई. उसी जागरूकता से इस बार भी चमकी को धमकी देना है. इस वर्ष जिले के सभी बच्चों का प्रखंडवार डाटा तैयार किया गया है. आप सभी अपने-अपने बच्चों को धूप से बचाएं. माताएं अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दें, ताकि कोई भी बच्चा भूखा न सोए. सोने से पूर्व अपने बच्चे को भरपेट खाना खिलाएं. सोने से पहले कुछ मीठा खिलाएं. जब भी बच्चों में तेज बुखार, शरीर में ऐंठन या चमकी का लक्षण दिखे तो बिना देर किये एम्बुलेंस से या किसी प्राइवेट वाहन से नजदीकी पीएचसी ले जाएं. वहां उसका समुचित इलाज हो पायेगा. ऐसे हाल में किसी भी ओझा-गुणी के पास नहीं जाएं. जहां तक चिकित्सकों की बात है तो पीएचसी में इस कार्य के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं. उन्होंने प्रखंडस्तरीय सरकारी पदाधिकारी के अलावा सीएचओ, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को मिशन मोड में कार्य करने को कहा. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की मॉनीटरिंग दर्पण एप से की जा रही है. इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से डीएम, डीडीसी, सिविल सर्जन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया बालकेशिया देवी ने की़ मंच संचालन डीपीएम रेहान अशरफ ने किया. इस अवसर पर डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने भी इस बीमारी से बचाव के लिए उपस्थित लोगों को बताया. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, जीविका सदस्य एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थीं. अधिकारीयों में बीडीओ चन्दन कुमार, सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला, आरओ करण करुण, एमओ कमलेश कुमार, सीडीपीओ स्मिता शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रीति प्रसाद, बीएचएम धनंजय कुमार, वीसीएम जयकांत सदा, यूनिसेफ़ से रौशन कुमार, बीडब्लूओ पूजा कुमारी, स्वच्छता समन्वयक अजंता कुमारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पूजा कुमारी शामिल हैं. इस अवसर पर डीएम ने रजवाड़ा भगवान पंचायत के पांच सड़क विहीन गांव की सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिल गयी है. उसका भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया बाकी है़ वहीं बिंदा तांडी टोला की सड़क निर्माण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को सोमवार को अभिलेख के साथ उपस्थित होने को कहा, जबकि मनिका मन के सौंदर्यीकरण में बाधक बने जमीन की नापी अगले सप्ताह करवाने का निर्देश सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है