फोटो मुजफ्फरपुर. अब पांच साल से अधिक आयु के बच्चे शहर में टेबल टेनिस सीख सकेंगे. कलमबाग चौक स्थित विजडम वर्ल्ड स्कूल में कुमुद टेबल टेनिस एकेडमी का शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि बिहार ग्रामीण बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक प्रेम सागर चौधरी, पूर्व सैनिक अजीत, डीएसओ सांख्यिकी मनीष कुमार, मुजफ्फरपुर टेबल टेनिस के सचिव पंकज वसीम, अरविंद, पंकज पटवारी व लोकेश पुष्कर मौजूद रहे. वहीं डायरेक्टर व ट्रेनर प्रेरणा सागर ने बताया कि टेबल टेनिस की यह पहली एकेडमी है. पांच साल से अधिक आयु के बच्चे टेबल टेनिस सीख सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

