फोटो मुजफ्फरपुर. मातृत्व दिवस के अवसर पर अखाड़ाघाट एफसीआइ गोदाम रोड स्थित स्विम्फीट एकेडमी में महिलाओं बालिकाओं के लिए तैराकी के मद्देनजर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. उद्घाटन डिप्टी मेयर डॉ मोनलिसा ने किया. मौके पर नेशनल तैराक अदिति, निधि व राज्य की गोल्ड मेडेलिस्ट वर्षा राज व प्रांजल प्रियदर्शी को नकद देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में 500 से अधिक महिलाओं व बच्चियों ने तैराकी के बारे में जानकारी हासिल की. कार्यक्रम का संयोजन सोनली, प्रियंका, स्विम्फीट के निदेशक अभाष कुमार, जिला तैराकी सचिव कुंदन राज ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है