24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो चालक की ससुराल में संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

Bihar News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक की पहचान उमेश साह (30) के रूप में हुई है, जो अपने ससुराल में रह रहा था. उसकी बहन ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि ससुरालवालों ने उसे मारकर फांसी पर लटका दिया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित कोल्हुआ पैगम्बरपुर के बैरिया फील्ड के पास एक किराए के कमरे में 30 वर्षीय ऑटो चालक उमेश साह का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया. वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ससुराल में रह रहा था. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन मृतक के परिवारवालों का आरोप है कि उमेश की हत्या की गई है.

परिजनों का आरोप 

उमेश की बहन रेणु देवी ने आरोप लगाया कि उसके भाई को ससुराल के लोगों ने मारकर शव को फंदे से लटका दिया. रेणु का कहना है कि उमेश और उसकी पत्नी के बीच किसी अन्य व्यक्ति को लेकर विवाद था. इस कारण दोनों में अक्सर झगड़े होते थे. बुधवार रात भी पति-पत्नी के बीच इसी कारण विवाद हुआ था, और वह रात को रेणु से मदद के लिए भी पहुंचे थे. रेणु ने उन्हें समझाया था कि अगले दिन पंचायत बैठाकर मामले को सुलझा लिया जाएगा. इसके बाद गुरुवार सुबह रेणु को फोन आया कि उमेश ने सुसाइड कर लिया है. जब वह मौके पर पहुंची, तो देखा कि उसका भाई फंदे से लटका हुआ था.

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलने के बाद अहियापुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की. FSL टीम को भी बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर के छाता बाजार में सुविधाओं की कमी, सड़क जाम और अतिक्रमण से व्यापारियों की बढ़ी परेशानी

संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या 

रेणु देवी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उमेश की हत्या उसके ससुराल वालों ने मिलकर की है, खासकर उसकी भाभी के किसी अन्य व्यक्ति से रिश्ते होने के कारण विवाद बढ़ चुका था. पुलिस इस हत्या के मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही सच सामने लाने का दावा कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel