Bihar News: वहां मौजूद लोगों के अनुसार कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी आग का गोला बन गई. मौके पर भगदड़ मच गई और लोग चारों ओर से जमा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम वहां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक पिकअप पूरी तरह जलकर खत्म हो चुकी थी. पिकअप के मालिक की पहचान कन्हौली राजपूत टोला निवासी पंकज कुमार सिंह के रूप में हुई है. गाड़ी चला रहे रोहित कुमार ने बताया कि वह बेला से पेट्रोल पंप का सामान लेकर बेतिया जा रहा था. बीबीगंज होते हुए जैसे ही वह संजय सिनेमा पुल पर चढ़ा, अचानक गाड़ी के बोनट से धुआं निकलने लगा. उसने तुरंत गाड़ी साइड की और बोनट खोला, लेकिन तभी आग तेजी से फैल गई. रोहित ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.
सड़क पर लगा लंबा जाम
आग लगने के कारण सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया. चांदनी चौक, बैरिया, कांटी रोड और भगवानपुर तक जाम की स्थिति बनी रही. लोग गली-मोहल्लों से होकर जैसे-तैसे रास्ता बदलकर निकले. एनएच पर जाम का असर शहर के कई हिस्सों तक दिखाई दिया, जिससे आम लोग परेशान हो गए.
लेट से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां करीब एक घंटे की देरी से पहुंचीं. यदि समय पर टीम पहुंचती तो नुकसान कम हो सकता था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति संभाली और ट्रैफिक पुलिस ने जाम हटाने में मदद की. फिलहाल, पुलिस ने गाड़ी के मालिक से लिखित बयान मांगा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

