मुजफ्फरपुर. दशरथ प्रसाद सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन एवं हेल्थ एजुकेशन कॉलेज में सोमवार को साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना और साइबर थाना मुजफ्फरपुर के संयुक्त सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना व डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित उपयोग की जानकारी प्रदान करना था. छात्र-छात्राओं ने साइबर अपराध से सतर्क रहने और डिजिटल माध्यमों का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करने की शपथ ली. साइबर थाने की कुमारी बबिता, कुमारी शालिनी व साइबर लॉ विशेषज्ञ अनिकेत पीयूष ने साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे, ठगी के नए तरीकों, सोशल मीडिया की सावधानियों तथा साइबर लॉ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां छात्रों के साथ साझा की. संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष गौरव ने किया. संयोजक के रूप में रूप में अनमोल कुमार व तरुण देव ने विशेष भूमिका निभायी. मौके पर संस्थान के प्रशासक राजेश भारती समेत अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है