12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर आयुक्त ने कहा- बेहतर इंजीनियर बनकर, समस्याओं का समाधान निकालें छात्र

Students should solve problems

एमआइटी में इंडक्शन प्रोग्राम के तहत छात्रों से संवाद, जीरो से हीरो जैसी कहानियों से दूर रहने की दी सलाह

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में मंगलवार को 2025 बैच के छात्रों के लिए चल रहे इंडक्शन प्रोग्राम के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त विक्रम वीरकर ने छात्रों से सीधा संवाद किया और उन्हें उनके करियर व व्यक्तिगत जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई. सवालों का जवाब देते हुए नगर आयुक्त विक्रम वीरकर ने जीरो से हीरो जैसी कहानियों से दूर रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि सफलता रातों-रात नहीं मिलती, बल्कि सिंपल इंटरेस्ट और कंपाउंड इंटरेस्ट की तरह हर दिन की थोड़ी-थोड़ी मेहनत से मिलती है. उन्होंने कहा कि दशरथ मांझी से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य पर लगातार काम करना चाहिए. नगर आयुक्त ने छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए हर दिन व्यायाम और खेल-कूद को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी. समाज के प्रति योगदान पर उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे और योग्य लोगों को आगे आना चाहिए. उन्होंने छात्रों से सिर्फ इंजीनियर नहीं, बेहतर इंजीनियर बनने की बात कहीं. एमआइटी के प्रिंसिपल डॉ. एमके झा ने नगर आयुक्त का आभार व्यक्त करते हुए संस्थान की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी. आउटरीच इंचार्ज डॉ. मनोज कुमार और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. मनोज कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel