अगले महीने तीन दिवसीय आयोजन 50 से अधिक कॉलेजों के स्टूडेंट्स होंगे 20 इवेंट्स में प्रतिभाग करेंगे छात्र-छात्राएं अलग-अलग कमेटियां होंगी गठित वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमआइटी में तकनीक व प्रतिभा को मंच देने के लिए टेक्फेस्ट टेक्मिति 25 के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. आयोजन अगले महीने होगा. 18 से 20 सितंबर तक आयोजन होगा. इसमें बिहार के 50 से अधिक इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. 20 से अधिक इवेंट्स में प्रतिभागी अपने हुनर दिखाएंगे. रोबो वार, रोबो शॉकर, ड्रोन शो से लेकर आरसी प्लेन व काेडिंग के इवेंट्स में कॉलेजों की टीम प्रतिभाग करेगी. कॉलेज में अलग-अलग कमेटियों का गठन किया जा रहा है. इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेजों को आमंत्रण भेजा जायेगा. साथ ही कॉलेज में उनके आवासन व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेगी. कॉलेज के टेक्निकल क्लब मॉक्सी के बैनर तले यह आयोजन होगा. बीते कई वर्षों से एमआइटी इस आयोजन की मेजबानी कर रहा है. इसमें अलग-अलग विधाओं में विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों ने अपनी तकनीकी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

