दीपक 1, 2
महिला शिल्प कला भवन कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित
सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें ली, पल को बनाया यादगार
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमहिला शिल्प कला भवन कॉलेज में सत्र 25-29 के नव प्रवेशित छात्राओं के लिए पांच दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. पहले दिन कला संकाय के हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, फारसी, संस्कृत, दर्शनशास्त्र व संगीत की छात्राओं के लिए सत्र हुए. विवि के कुलगीत से कार्यक्रम की शुरुआत हुई. प्राचार्य डॉ राकेश सिंह, मुख्य अतिथि प्रो अरुण सिंह, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ लक्ष्मी रानी, उर्दू एवं फारसी विभागाध्यक्ष प्रो मो रईस, बर्सर ममता वर्मा, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ ललित प्रभा व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ शिखा त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया. डाॅ शिखा त्रिपाठी ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी. कुमारी रुपा ने स्वागत गान गाया. डॉ सोनी ने महाविद्यालय के गौरवमय इतिहास, स्थापना, संस्थापकों के योगदान व शैक्षणिक उपलब्धियों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. सभी विभागाध्यक्षों ने अपने-अपने विभागों के विषय में विस्तृत जानकारी दी. छात्राओं को विभागीय गतिविधियों, पाठ्यक्रम की संरचना व भविष्य की संभावनाओं के विषय में भी विस्तारपूर्वक बताया गया.
हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ शिखा त्रिपाठी, जितेन्द्र, मो शमीम अंसारी, डाॅ ललित प्रभा, नूतन, निशांत शेखर ने अपने विभाग से जुड़ी जानकारी छात्राओं को दी. मुख्य अतिथि प्रो अरुण ने कहा कि कार्य के प्रति ईमानदारी, सच्ची लगन व अनुशासन से किया गया निरंतर प्रयास उन्हें मंजिल तक पहुंचायेगा. साइबर सेल की कार्यप्रणाली, उसकी उपयोगिता तथा साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की. डाॅ राजेश ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ राकेश ने की. धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुमित्रा ने किया. संचालन दर्शन शास्त्र विभाग के सहायक आचार्य नागेंद्र पासवान ने किया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ””सेल्फी प्वाइंट”” था. छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपनी-अपनी सेल्फी लेकर इस यादगार पल को संजोया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

