छात्र संवाद कार्यक्रम में प्राप्तांकों को लेकर आयी शिकायतों के बाद लिया गया निर्णय
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने छात्रों की मूल्यांकन संबंधित शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. अब हर महीने स्क्रूटनी कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में उन सभी छात्रों के आवेदनों पर विचार किया जाएगा जो अपनी उत्तर पुस्तिकाओं के प्राप्तांकों से असंतुष्ट हैं. विश्वविद्यालय स्तर पर पहले से गठित यह समिति छात्रों द्वारा आरटीआइ के तहत प्राप्त उत्तर पुस्तिकाओं की गहनता से जांच करेगी. समिति के सदस्य यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी प्रश्न अमूल्यांकित न रह गया हो और सही प्रश्नों के बदले दिए गए अंक उचित हों. प्राक्टर प्रो. बीएस राय ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्रों की अंक संबंधित शिकायतों का पारदर्शी और प्रभावी तरीके से समाधान करना है. विशेषकर उन छात्रों की जिन्होंने छात्र संवाद कार्यक्रम में प्राप्तांकों को लेकर अपनी समस्या रखी है. छात्र संवाद कार्यक्रम में प्राक्टर प्रो. बीएस राय और डीएसडब्ल्यू डॉ. आलोक प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके समाधान का आश्वासन दिया है.
छात्र संवाद में उजागर हुई अंकपत्र संबंधित गंभीर विसंगतियां
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में सोमवार को आयोजित छात्र संवाद कार्यक्रम में कई छात्रों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को साझा किया, जिनमें अंकपत्र संबंधित विसंगतियां प्रमुख थीं. सीतामढ़ी से आए स्नातक द्वितीय खंड (सत्र 2018-19) के छात्र मणिभूषण कुमार ने बताया कि परीक्षा उत्तीर्ण करने के बावजूद उनका नाम कॉलेज को भेजे गए टीआर में अंकित नहीं किया गया है. उन्होंने टीआर में नाम दर्ज करने के साथ ही अपना अंकपत्र अविलंब निर्गत करने की मांग की. इसी तरह, नीतीश्वर कॉलेज की छात्रा पूजा कुमारी ने अपनी तीन वर्षीय स्नातक कोर्स के दूसरे वर्ष में समाजशास्त्र विषय में प्रमोट होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 2018 की परीक्षा में दोबारा शामिल होकर उत्तीर्ण होने के बावजूद, उनके अंक अभी तक फाइनल अंकपत्र में अपडेट नहीं हुए हैं, जिससे उन्हें अंकपत्र नहीं मिल सका है. प्राक्टर प्रो. बीएस राय ने छात्रा को अगले सोमवार तक आइटी सेल से अपना अंकपत्र प्राप्त करने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

