13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्पेशल परीक्षा में एक और दो अंक मिलने पर छात्र परेशान, कॉपी नहीं मिली

स्पेशल परीक्षा में एक और दो अंक मिलने पर छात्र परेशान, कॉपी नहीं मिली

:: विवि से छात्रों को लौटाया गया, कर्मियों ने कहा- स्पेशल परीक्षा की काॅपी नहीं मिलेगी

:: दो अंक मिलने से नाराज छात्रा ने कहा, सभी प्रश्नों का दिया उत्तर, रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से दो दिन पूर्व स्नातक द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा का परिणाम जारी किया गया. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि इसमें 95 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं. तीन दिनाें की छुट्टी के बाद जब सोमवार को विश्वविद्यालय खुला तो दिनभर छात्र-छात्राएं द्वितीय वर्ष के सेक्शन में आवेदन लेकर पहुंचते रहे. कई छात्र-छात्राओं ने कहा कि उन्हें एक पेपर में एक और दो अंक मिले हैं, जबकि उन्होंने सभी प्रश्नों का उत्तर दिया था. इसके लिए जब उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत कॉपी मांगने के लिए आवेदन दिया तो उन्हें यह कह कर लौटा दिया गया कि विशेष परीक्षा की कॉपी नहीं दी जाएगी. रामेश्वर कॉलेज की छात्रा आकांक्षा कुमारी परीक्षा नियंत्रक से मिलने पहुंची पर उनके अवकाश में रहने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी. हाजीपुर से पहुंचे छात्र सुमित कुमार ने बताया कि वे प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए थे. उपस्थिति भी दर्ज करायी थी. इसके बाद भी उन्हें अनुपस्थित बताकर परिणाम पेंडिंग कर दिया गया है. अब यदि परिणाम नहीं सुधरा तो तृतीय वर्ष की परीक्षा देकर भी परिणाम नहीं आ पाएगा. बेतिया से पहुंचे रमण कुमार, सीतामढ़ी की सृष्टि और मोतिहारी से पहुंचे पीयूष समेत कई अन्य छात्र भी पेंडिंग की समस्या लेकर पहुंचे थे. कई छात्रों को कहा गया कि परीक्षा नियंत्रक ही निर्णय लेंगे कि इस परीक्षा की कॉपी मिलेगी या नहीं. छात्र नाराज थे कि यदि कॉपी पर अंक देने में चूक हुई होगी तो विलंब होने पर कई वर्षों की मेहनत बेकार हो जाएगा. बता दें कि 2023 सत्र से विश्वविद्यालय में सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के कारण वार्षिक मोड की यह आखिरी परीक्षा थी. इसमें चार सत्र के छात्रों को मौका दिया गया था. परीक्षा में करीब 14 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जबतक करते तैयारी जारी हो गया एडमिट कार्ड : विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया था कि जिन छात्रों का प्रथम व द्वितीय वर्ष का रिजल्ट क्लियर होगा. वही तृतीय वर्ष की परीक्षा में शामिल होंगे. ऐसे में द्वितीय वर्ष की विशेष परीक्षा में जो सफल नहीं हो सके हैं. उनका एडमिट कार्ड रोकने की बात थी, लेकिन जबतक यह प्रक्रिया होती.एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया. अब विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि यदि वे परीक्षा देते भी हैं तो परिणाम नहीं आएगा. जिनका प्रथम व द्वितीय वर्ष क्लियर होगा. उन्हीं का तृतीय वर्ष का परिणाम जारी होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel