सकरा़ थाना क्षेत्र के एक गांव में बदमाशों ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत का विरोध करने पर दो महिला सहित एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया गया. मामले की थानाध्यक्ष से शिकायत की गयी है, जिसमें तीन युवक को नामजद किया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. महिलाओं ने पुलिस को बताया कि तीन युवकों द्वारा कोचिंग जा रही छात्रा के साथ आये दिन अश्लील हरकत करता है. विरोध करने पर आक्रोशित बदमाशों ने युवक को घेर कर पिटाई कर रहा था. बचाव करने आयी दोनों महिलाओं को भी बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

