मुजफ्फरपुर.
सात अप्रैल से जिला स्कूल के पांच काउंटर पर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटीइटी 2024 के रिजल्ट कार्ड का वितरण होगा. 7, 8, 9, 11, 12, 15, 16 व 17 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक वितरण किया जायेगा.इसमें एसटीइटी 2024 के साथ ही एसटीइटी 2019 का संशाेधित व एसटीइटी 2023 का रिजल्ट कार्ड भी दिया जायेगा. रिजल्ट कार्ड के लिए अभ्यर्थी को स्वयं आना होगा. इसके लिए अभ्यर्थी काे प्रवेश पत्र व पहचान पत्र की स्व हस्ताक्षरित फोटो काॅपी लानी हाेगा. वहीं संशाेधित रिजल्ट कार्ड लेने के लिए पुराना रिजल्ट कार्ड भी जमा करना हाेगा. डीइओ अजय कुमार सिंह ने रिजल्ट कार्ड वितरण काे लेकर आदेश दिये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

