13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाम की ट्रेन के लिए थे प्रतीक्षारत, पता चला रात 12.30 बजे अब आयेगी

Status of train going from Muzaffarpur to Anand Vihar

मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन का हाल 6 घंटे 30 मिनट रि-शिड्यूल होने से मची अफरातफरी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर 05251 मुजफ्फरपुर से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन बुधवार को जंक्शन से निर्धारित समय पर नहीं खुल सकी. पहले से शाम के 6 बजे ट्रेन खुलने का समय तय था. दोपहर के समय चार्ट भी तैयार हो गया. स्पेशल ट्रेन से आनंद विहार जाने के लिए 5 बजे से यात्री जंक्शन पर पहुंचने लगे. इसी दौरान अचानक से ट्रेन के 6 घंटे 30 मिनट के रि-शिड्यूल होने के बारे में प्लेटफार्म पर अनाउंसमेंट हुआ. अचानक से सूचना मिलने के बाद जंक्शन से लेकर सोशल मीडिया तक काफी हो-हल्ला हुआ. पूछताछ केंद्र पर बहस के साथ स्टेशन अधीक्षक तक पहुंच कर यात्रियों ने नाराजगी जतायी. मामला सामने आया कि यहां से जाने वाली ट्रेन ही शाम के 5 बजे आनंद विहार से मुजफ्फरपुर पहुंची. ऐसे में ट्रेन को रि-शिड्यूल कर दिया गया है. बताया गया कि अब ट्रेन रात के 12.30 बजे खुलेगी. यात्री कपिल शर्मा, उमेश कुमार सहित कई ने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर भी शिकायत की. बताया कि चार्ट बनने के बाद काफी संख्या में यात्री जंक्शन पर पहुंच चुके थे. लेकिन अचानक समय बदलाव होने से अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel