मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की ओर से सोमवार से स्नातक द्वितीय वर्ष की विशेष प्रायोगिक परीक्षा शुरू होगी. इसको लेकर पांच जिलाें में 9 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 26 जून तक प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होगी. इसके बाद तीन दिनों के भीतर कॉलेजों को अंक विवि को उपलब्ध कराना है. पहले मुजफ्फरपुर व शिवहर के संबद्ध काॅलेजाें के गृह विज्ञान के विद्यार्थियाें को छाेड़ दिया गया था. इसमें सुधार कर फिर से पत्र जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है