::: नगर निगम ने टेंडर निकाला, अब इलेक्शन बाद वर्क ऑर्डर होगा जारी
::: स्थानीय पार्षद की मदद से सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय निर्माण के लिए जगह होगा चयनित
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
स्मार्ट सिटी मुजफ्फरपुर को स्वच्छ और सुविधाजनक बनाने की दिशा में नगर निगम ने एक बड़ा कदम उठाया है. शहर के विभिन्न इलाके में 289 नई सीटों वाले अत्याधुनिक शौचालय परिसरों के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है. यह परियोजना न केवल शहर की स्वच्छता रैंकिंग सुधारेगी, बल्कि नागरिकों को विश्वस्तरीय बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराएगी. हालांकि, टेंडर फाइनल होने का इंतजार अब विधानसभा चुनाव के बाद समाप्त होगा. नगर निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव प्रक्रिया संपन्न होते ही चयनित एजेंसी को कार्य सौंप दिया जायेगा. नगर निगम के अधिकारियों को उम्मीद है कि इस परियोजना से मुजफ्फरपुर खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) स्थिति को स्थायी रूप से बनाए रखेगा और सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी की शिकायतें पूरी तरह खत्म होंगी.सुविधा में विविधता : पिंक और आकांक्षी टॉयलेट
परियोजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें सामान्य सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों के साथ-साथ ”आकांक्षी शौचालय” और ”पिंक टॉयलेट” जैसी विशिष्ट श्रेणियां भी शामिल हैं.पिंक टॉयलेट (61 सीट) :
विशेष रूप से महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक स्थान पर ”पिंक टॉयलेट” का निर्माण होगा.आकांक्षी शौचालय (कुल 16 सीट) :
दो स्थानों पर 6 1 सीट और एक स्थान पर 4 सीट वाले ये शौचालय गुणवत्ता और सुविधाओं के मामले में उच्च मानक स्थापित करेंगे.सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय :
70 सामुदायिक सीट और 92 सार्वजनिक सीट के निर्माण से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में स्वच्छता की समस्या दूर होगी.यूरिनल :
116 सीटों वाले यूरिनल शहर के व्यस्ततम चौराहों पर पुरुषों के लिए त्वरित सुविधा प्रदान करेंगे. 04-04 यूनिट का हर जगह बनेगा. इसमें दो यूनिट महिला एवं दो यूनिट पुरुष के लिए रिजर्व रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

