14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में उद्योग लगाने के लिए 4 रुपये प्रति वर्गफुट में मिल रही जगह, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

बिहार का उद्योग विभाग मुजफ्फरपुर समेत राज्य में 17 जगहों पर शेड सुविधा और आवंटन प्रक्रिया के लिए निवेशकों को आमंत्रित कर रहा है. इन जगहों पर प्लग एन्ड प्ले शेड 4 रुपये प्रति स्क्वायर फुट की कीमत से शुरू हो रहे हैं

Bihar News : उद्यमियों को प्लग एंड प्ले योजना के तहत न्यूनतम चार रुपये प्रति वर्ग फीट मासिक किराए पर जगह मिल सकती है. उद्योग विभाग ने मुजफ्फरपुर समेत राज्य के 17 स्थानों पर प्लग एंड प्ले योजना के तहत शेड की सुविधा उपलब्ध कराई है. इस योजना के तहत शेड में जगह लेकर नई इकाई लगाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है. बियाडा और उद्योग विभाग ने जगह बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा का प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है.

ऑनलाइन कर सकते हैं बुक

उद्योग विभाग के अनुसार पहले से चिह्नित जगहों पर प्लग एंड प्ले योजना काफी सफल रहा है. उद्योग विभाग की ओर से सोशल पेज पर बियाडा के आधिकारिक बेवसाइट की जानकारी देते हुये, ऑनलाइन बुकिंग के बारे में बताया गया है. रिकॉर्ड के तहत फिलहाल मोतीपुर क्लस्टर में आने वाले क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर दो एकड़ के करीब जगह है. दूसरी ओर बेला में पहले से एक दर्जन से अधिक शेड में यूनिट संचालित है. वहीं दो शेड के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. दूसरी ओर महवल लेदर पार्क में भी शेड निर्माण की कवायद चल रही है.

सूबे में इन जगहों पर शेड की सुविधा

मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, कुमारबाग, देहरी, फतुहा, सासाराम, न्यू बिहटा, सिकंदरपुर, पंडौल, सकरी, झंझारपुर, लोहट, बेगूसराय, बैजनाथपुर, नाथ नगर, बरारी, पूर्णिया सिटी में प्लग एंड प्ले के तहत शेड की सुविधा उपलब्ध है.

Also Read: बिहार में हजारों लोगों को रोजगार देगा अदाणी ग्रुप, नवादा में शुरू होगा नया प्लांट, सीएम नीतीश करेंगे शिलान्यास

इन्वेस्टर्स मीट के बाद रफ्तार हुई तेज

बिहार बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम के तहत पटना में पिछले हफ्ते टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया था. जिसके बाद से सूबे में चल रही औद्योगिक योजनाओं में जगह लेने की सरल प्रक्रिया से लेकर तमाम चीजों के बारे में जानकारी अपडेट की जा रही है. ताकि इन्वेस्टर्स को ऑनलाइन सारी जानकारी मिल सके. बता दें कि दो दिनों के मीट कार्यक्रम के दौरान एक दर्जन के करीब निवेशक मुजफ्फरपुर में बेला औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण किया था. वहीं इस योजना के तहत नयी गारमेंट यूनिट लगाने के लिये सहमति जतायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें