::: विद्युत कंपनी एनबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता को नगर निगम ने पत्र लिखा
::: कहा, जलापूर्ति पंप में बिजली कनेक्शन जोड़े गये 170 स्मार्ट मीटर को अविलंब करें प्रिवलेज मोड में, ताकि पैसा खत्म होने पर नहीं कटे बिजली
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहर में जल आपूर्ति को सुचारू बनाये रखने के लिए मुजफ्फरपुर नगर निगम ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने कार्यपालक अभियंता (विद्युत) को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री शहरी हर घर नल-जल योजना के तहत स्थापित सबमर्सिबल में जोड़े गये विद्युत कनेक्शन के 170 स्मार्ट मीटरों को ”प्रिवलेज मोड” में रखने का अनुरोध किया गया है. यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योंकि कई जल आपूर्ति केंद्रों पर लगे स्मार्ट मीटर रिचार्ज खत्म होने के कारण बार-बार बंद हो जाते हैं, जिससे जलापूर्ति बाधित हो जाती है. इससे पेयजल संकट का सामना लोगों को करना पड़ता है. नगर आयुक्त ने कहा कि सरकारी काम में इस्तेमाल होने वाले स्मार्ट मीटरों को ”प्रिवलेज मोड” में रखने का प्रावधान है, ताकि रिचार्ज न होने पर भी बिजली की आपूर्ति बंद न हो. नगर आयुक्त ने पत्र के साथ उन 170 स्मार्ट मीटरों की सूची भी संलग्न की है, जिन्हें ”प्रिवलेज मोड” में रखा जाना है. उनका मानना है कि इस कार्रवाई से शहर में जलापूर्ति सुचारू रूप से चलती रहेगी और नागरिकों को किसी तरह की असुविधा नहीं होगी. यह पहल शहर में पानी की समस्या को हल करने और सरकारी योजनाओं को निर्बाध रूप से चलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

