प्रतिनिधि, कुढ़नी
फकुली थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में आग लगने से छह घर जल गये. इस दौरान एक-एक करके तीन रसोई गैस सिलेंडर फट गये, जिससे अफरातफरी मच गयी. बड़ी संख्या में लोग जुट गये. एक गृहस्वामी की बाइक जल गयी. ग्रामीणों के साहसिक प्रयास और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काफी देर बाद काबू पाया गया. तब तक अमरेंद्र कुमार, अवधेश कुमार, दिनेश राम, सिंहेश्वर राम, विपिन राम व विक्की कुमार के घरों में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, नगदी समेत सभी सामान जल गये. अगलगी के दौरान अपने घर व सामान जलते देख घर वाले दहाड़ मारकर रोते रहे. सूचना पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि राजकपूर ने विलाप कर रहे पीड़ितों को समझा-बुझाकर चुप कराया. साथ ही घटना की सूचना सीओ को देते हुए पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है