::: गर्मी और लेटलतीफी का डबल अटैक : घंटों इंतजार, पानी की किल्लत और गंदगी से जूझते रहे यात्री
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा. नई दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट, अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस और अवध असम एक्सप्रेस समेत कुल सात ट्रेनें दो घंटे से लेकर सात घंटे तक की देरी से पहुंचीं. उमस भरी गर्मी में ट्रेनों के इंतजार में स्टेशन पर बैठे और जनरल बोगियों में ठूंस-ठूंस कर भरे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई यात्रियों ने पानी की कमी और शौचालयों में गंदगी की शिकायत की. रेलवे के नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम के अनुसार, वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर 2:48 बजे के स्थान पर शाम 7:39 बजे, यानी 4 घंटे 51 मिनट की देरी से पहुंची. दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन 1 घंटा 54 मिनट की देरी से सुबह 10:59 बजे पहुंची, जबकि नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल 2 घंटे 44 मिनट की देरी से दोपहर 3:29 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आयी. अवध असम एक्सप्रेस भी 1 घंटा 50 मिनट की देरी से शाम 6:20 बजे पहुंची.सबसे अधिक विलंब अमृतसर-जयनगर स्पेशल (04652) को हुआ, जो अपने निर्धारित समय दोपहर 2:45 बजे के बजाय पूरे 7 घंटे 9 मिनट की देरी से रात 9:54 बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. वहीं, अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 4 घंटे 55 मिनट की देरी से शाम 7:13 बजे और अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 4 घंटे 18 मिनट की देरी से रात 11:48 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची. ट्रेनों की इस लेटलतीफी ने यात्रियों को खासा परेशान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है