सात छात्रों को 15 दिनों के लिए कक्षा से किया निलंबित संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में पैरा मेडिकल छात्र के साथ रैगिंग की घटना के बाद कॉलेज प्रशासक ने सख्त कदम उठाया है. मामले में प्राचार्य प्रो आभा रानी सिन्हा ने आरोपी सात छात्रों को निलंबित कर दिया है. जिन्हें निलंबित किया गया है, उनमें तीन ओटी असिस्टेंट ट्रेड में, एक लैबोरेट्री तकनीशियन ट्रेड में, दो ऑप्थैल्मिक ट्रेड में और एक एक्सरे तकनीशियन ट्रेड में है. सभी छात्र दूसरे वर्ष के हैं. प्राचार्य ने बताया कि सभी सात छात्रों को 15 दिनों के लिए कक्षा से निलंबित किया गया है. छात्रों ने रैगिंग की शिकायत की थी, उसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. निलंबित सभी छात्रों को निर्देश दिया गया है कि वह दो दिसंबर को अभिभावकों को लेकर कॉलेज आयेंगे. अभिभावकों के सामने इस बारे में एसकेएमसीएच प्रशासन बात करेगा. दंडित करने का प्रस्ताव दिया प्राचार्य ने बताया कि एंटी रैगिंग कमेटी की आपात बैठक हुई. एंटी रैगिंग कमेटी के चेयरमैन एवं प्रशासनिक पदाधिकारी डाॅ संजय कुमार ने सात छात्रों को दोषी मानते हुए उन्हें दंडित करने का प्रस्ताव दिया. सीनियर मारते व बाल तक काट देते थे पैरा मेडिकल के प्रथम वर्ष के छात्रों ने बताया कि रैगिंग के दौरान सीनियर उन्हें जबरन सुपर स्पेशियलिटी की चौथी मंजिल पर लेकर जाते और वहां रैगिंग करते थे. छात्रों ने कहा कि रैगिंग में हमारे बाल काट दिये जाते थे. यह दो महीने से चल रही थी. सीनियर छात्र हमें 90 डिग्री पर झुककर रहने को कहते थे और नहीं करने पर मारते भी थे. गुरुवार को भी तीन छात्रों को सुपर स्पेशियलिटी में बुलाया गया और उनके बाल काट दिये गये. विरोध किया तो मारपीट भी की. इसके बाद प्राचार्य से इसकी शिकायत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

