: सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर माई स्थान वार्ड – 07 की घटना : एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच कर जुटाए साक्ष्य : सारण जिला के मढ़ौरा थाना के भावलपुर का था मृतक संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर माई स्थान वार्ड – 07 में किराये के मकान में रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड सुरेश कुमार सिंह (33) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक का शव बेड पर पड़ा हुआ था, उसके मुंह से झाग निकल रहा था. सुरेश सिंह सारण जिला के मढ़ौरा थाना के भावलपुर गांव के रहने वाले थे. वर्तमान में बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फैक्ट्री में काम कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाने के दारोगा कुणाल कुमार कश्यप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फिर, मामला संदिग्ध देखकर जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया. तीन वैज्ञानिकों की टीम ने कमरे से साक्ष्य को इकट्ठा किया. फिर, पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करके उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पुलिस की छानबीन में मृतक के कमरे में किसी तरह का कोई संदिग्ध सामान नहीं बरामद हुआ है. और ही उसके शरीर पर किसी जगह पर जख्म के निशान मिले हैं. परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि है कि मृतक को चीनी की बीमारी थी. मौत कैसे व किस परिस्थिति में हुई है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसकी जानकारी दी जाएगी. जानकारी के अनुसार, सुरेश कुमार सिंह 20 दिन पहले ही सारण से मुजफ्फरपुर आए थे. वह एक सिक्योरिटी एजेंसी से जुड़े थे. उनकी तैनाती बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक फैक्ट्री में थी. पुलिस जब जांच के लिए पहुंची तो पड़ोसी ने बताया कि मृतक सोमवार की रात ड्यूटी करके वापस आया था. मंगलवार की सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो वह खिड़की से झांका तो वह बेड पर लेटा हुआ था. कमरे का गेट भी हल्का सटाया हुआ था, अंदर जाकर देखा तो वह मृत पड़ा था व मुंह से झाग निकल रहा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

