फोटो – 32
खबड़ा सेंटर पर तकनीकी बाधाओं के कारण बीच में ही रोकनी पड़ी परीक्षा
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से आयोजित सहायक लोको पायलट (एएलपी) की परीक्षा में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी. जब खबड़ा स्थित एक परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली की परीक्षा तकनीकी खराबी के चलते रद्द करनी पड़ी. अभ्यर्थियों द्वारा हंगामे के बाद केंद्राधीक्षक के आदेश पर सेंटर के बाहर नोटिस चस्पा कर परीक्षा रद्द होने और रि-शिड्यूलिंग की जानकारी दी गयी.जानकारी के अनुसार, सहायक लोको पायलट की पहली पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई थी. हालांकि, दूसरी पाली की परीक्षा जो दोपहर 2 बजे से शुरू हुई, और लगभग सवा तीन बजे तक चलने वाली थी, लेकिन तकनीकी बाधाओं के कारण बीच में ही रोकनी पड़ी. परीक्षा शुरू होते ही अभ्यर्थियों ने शिकायत की कि कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रश्न उल्टे दिखाई दे रहे थे, जिससे वे घबरा गए. उन्होंने तत्काल केंद्राधीक्षक से इसकी शिकायत की, जिन्होंने शुरुआत में कुछ देर में समस्या ठीक होने का आश्वासन दिया. लेकिन जब काफी देर तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
बढ़ते हंगामे को देखते हुए, मौके पर आरपीएफ के साथ-साथ स्थानीय सदर थाने की पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इस घटना की जानकारी तत्काल आरआरबी को दी गयी. तकनीकी खराबी के कारण परीक्षा में बाधा होने की सूचना मिलने पर आरआरबी ने केवल खबड़ा सेंटर की दूसरी पाली की परीक्षा को रद्द करने का आदेश जारी किया. केंद्र अधीक्षक द्वारा जारी नोटिस के माध्यम से अभ्यर्थियों को बताया गया कि लेन-2 की यह परीक्षा बाद में पुनर्निर्धारित की जाएगी. जिसकी जानकारी उन्हें जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

