13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोकेशनल कोर्स में दूसरी मेरिट लिस्ट जल्द, निजी कॉलेजों की मनमानी से छात्र परेशान

वोकेशनल कोर्स में दूसरी मेरिट लिस्ट जल्द, निजी कॉलेजों की मनमानी से छात्र परेशान

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभागों और कॉलेजों में संचालित वोकेशनल कोर्स में पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर चयनित छात्रों का नामांकन सोमवार को समाप्त हो गया है. मंगलवार को सभी जगहों से नामांकन की रिपोर्ट मिलने के बाद इसी सप्ताह दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी. जानकारी के अनुसार, पहली मेरिट लिस्ट के तहत छात्रों को नौ जुलाई तक नामांकन का समय दिया गया था, जिसे छुट्टियों के कारण कॉलेजों के अनुरोध पर 14 जुलाई तक बढ़ा दिया गया था. सोमवार को अंतिम दिन कई कॉलेजों में नामांकन के लिए छात्रों की भीड़ देखी गयी. विश्वविद्यालय ने बताया कि सभी विभाग और कॉलेज मंगलवार तक नामांकन की रिपोर्ट सीसीडीसी कार्यालय में जमा करा देंगे, जिसके बाद शेष सीटों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

निजी कॉलेजों की मनमानी, स्पॉट एडमिशन का इंतजार

वहीं, कई निजी कॉलेजों द्वारा वोकेशनल कोर्स में नामांकन को लेकर मनमानी की शिकायतें लगातार विश्वविद्यालय को मिल रही हैं. विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को कॉलेज आवंटित किए जाने के बावजूद जब छात्र नामांकन के लिए कॉलेज पहुंचते हैं तो उन्हें सीट नहीं है, कहकर लौटा दिया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, इन कॉलेजों ने पहले ही अपनी सीटें बुक कर ली हैं और विश्वविद्यालय से स्पॉट एडमिशन का मौका मिलते ही उन सीटों पर नामांकन लेकर रिपोर्ट भेजने की फिराक में हैं.

वोकेशनल कोर्स में छह हजार से अधिक सीटें

विश्वविद्यालय में दर्जनभर से अधिक वोकेशनल कोर्स में छह हजार से अधिक सीटें उपलब्ध हैं. इस बार पहली बार केंद्रीकृत प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी थी. जिसमें विभिन्न कोर्सों के लिए लगभग 2700 अभ्यर्थी ही सफल हुए हैं. ऐसे में निजी कॉलेजों की इस मनमानी से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विश्वविद्यालय को इस संबंध में लगातार शिकायतें मिल रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel