22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जननायक एक्सप्रेस में सीट कब्जा को लेकर जमकर चले लात-घुसे

seat capture in Jannayak Express.

जननायक एक्सप्रेस में सीट कब्जा को लेकर जमकर चले लात-घुसे भीड़ के कारण शुरू हुआ विवाद, आरपीएफ मुरादाबाद की टीम ने समझाया वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चलती ट्रेन में रात के समय जनरल कोच में अचानक से लात-घुसे चलने लगता है. देखते ही देखते यात्रियों के दो गुट में सीट कब्जा को लेकर जम कर मारपीट होती है. इस दौरात कुछ यात्री घायल भी हुए. मामला गाड़ी संख्या-15212 अमृतसर से दरभंगा चलने वाली जननायक एक्सप्रेस का है. बीते दिनों शनिवार को हुई मारपीट का वीडियो शेखर उपाध्याय नाम के व्यक्ति ने रेल मंत्री को टैग कर शिकायत की. इसके बाद वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद मुरादाबाद से लेकर सोनपुर तक अधिकारियों की हलचल तेज हो गयी. जानकारी के अनुसार अमृतसर से खुलने के बाद अंबाला के पास सीट को लेकर विवाद के बाद मारपीट हुई. जिसमें तत्काल आरपीएफ एनआर की ओर से आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ मुरादाबाद की ओर से ट्रेन में जांच करायी गयी. वहीं आरपीएफ मुरादाबाद डिविजन की ओर से बताया गया कि गाड़ी को लक्सर व नजीबाबाद स्टेशन पर आरपीएफ टीम ने अटेंड किया. ट्रेन में काफी भीड़ थी. वहीं जांच में मामला सामने आया कि सभी यात्रियों के पास टिकट है. आरपीएफ ने स्पष्ट किया कि सभी के पास टिकट होने के कारण किसी भी यात्री को ट्रेन से नीचे नहीं उतारा जा सकता. टीम ने शांति के साथ यात्रा करने के लिए कड़ी हिदायत की. बाद में ट्रेन पहुंचने पर समस्तीपुर आरपीएफ की ओर से भी जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें