::: नारायणपुर अनंत के मालगोदाम को शिफ्ट करने की तैयारी, स्टेशनों पर बिछेगी अतिरिक्त रेल लाइन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
समस्तीपुर रेल मंडल के लिए एक बड़ी खबर है. रेलवे ने अब सिलौत और कपरपुरा स्टेशनों को नये मालगोदाम (गुड्स शेड) के रूप में विकसित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है. इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) की एक विशेष टीम जल्द ही स्टेशन से सटे भूखंडों का सर्वे करेगी, ताकि वहां गुड्स शेड और अतिरिक्त रेल लाइन बिछाई जा सके. यह पहल मुख्य रूप से नारायणपुर अनंत मालगोदाम को शिफ्ट करने के उद्देश्य से की जा रही है, क्योंकि रेलवे नारायणपुर अनंत को विकसित कर वहां सुविधाओं का विस्तार करने की योजना बना रहा है. इससे पहले सोनपुर मंडल ने भी सिलौत में मालगोदाम स्थापित करने को लेकर एक सर्वे किया था. उस रिपोर्ट में सिलौत में जगह की कमी बताई गई थी, जिसके बाद कपरपुरा को भी विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है. अब पूर्व मध्य रेलवे का विस्तृत सर्वे होने के बाद ही यह तय होगा कि सिलौत और कपरपुरा में से किस स्थान पर मालगोदाम का निर्माण किया जायेगा.जंक्शन के पुनर्विकास से भी जुड़ा है फैसला
रेलवे यह शिफ्टिंग मुजफ्फरपुर जंक्शन के चल रहे पुनर्निर्माण को ध्यान में रखकर भी कर रहा है. 442 करोड़ की लागत से ”अमृत भारत योजना” के तहत मुजफ्फरपुर जंक्शन का पुनर्निर्माण हो रहा है. जंक्शन पर प्लेटफार्म की संख्या के विस्तार में वाशिंग पिट बाधक बन रहा है. इस वाशिंग पिट को मुजफ्फरपुर से हटाकर नारायणपुर अनंत शिफ्ट करने की योजना है. वाशिंग पिट की शिफ्टिंग से नारायणपुर अनंत का मालगोदाम प्रभावित हो सकता है, इसीलिए इस मालगोदाम को सिलौत व कपरपुरा ले जाने पर मंथन चल रहा है.
पूमरे में बनेंगे 100 नये मालगोदाम
गौरतलब है कि पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के क्षेत्राधिकार में 100 अलग-अलग स्टेशनों पर मालगोदामों का निर्माण करने का लक्ष्य है. इसमें अकेले सोनपुर और समस्तीपुर मंडल में 20-20 मालगोदाम बनाए जाने हैं. वर्तमान में नारायणपुर अनंत, बरौनी, सहरसा, कटिहार, समस्तीपुर, गया, गंडकी और जयनगर में मालगोदाम बना है. इसके अलावा झारखंड में धनबाद, हजारीबाग व रामगढ़ में मालगोदाम हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

