12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार संपर्क क्रांति में टीटीइ व यात्री के बीच धक्का-मुक्की, यात्री के सिर में लगी चोट

Scuffle between TTE and passenger

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नयी दिल्ली से दरभंगा जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12566) में सोमवार को एक टीटीइ और यात्री के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला धक्का-मुक्की तक पहुंच गया. इस दौरान यात्री के सिर में चोट भी आयी. ट्रेन करीब चार घंटे की देरी से सुबह 10 बजे के आसपास मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंची, जहां दोनों पक्ष जीआरपी थाना पहुंचे. बताया जा रहा है कि यात्री के पास यात्रा के लिए वैध टिकट था, लेकिन टीटीइ के साथ उनकी बहस मोबाइल फोन पर टिकट दिखाने को लेकर शुरू हो गयी. देखते ही देखते यह बहस बढ़ गई और दोनों के बीच धक्का-मुक्की हो गई, जिसमें यात्री के सिर में चोट भी आयी. इस घटना के बारे में जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कुछ बातों को लेकर इन दोनों के बीच विवाद हुआ था, लेकिन दोनों पक्षों ने बाद में आपसी सहमति से समझौता कर लिया और इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई. यह घटना रेलवे में डिजिटल टिकटों के इस्तेमाल को लेकर यात्रियों और कर्मचारियों के बीच होने वाले विवादों को दर्शाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel