18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : तीन बाइक सवारों को रौंदकर स्कार्पियो पेड़ से टकरायी, दो की मौत

Muzaffarpur : तीन बाइक सवारों को रौंदकर स्कार्पियो पेड़ से टकरायी, दो की मौत

प्रतिनिधि, औराई

थाना क्षेत्र के भैरवस्थान के समीप शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी़ वहीं एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे के बाद अफरातफरी मच गयी़ पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों का देर शाम दाह संस्कार कर दिया गया. घटना को लेकर गांव का माहौल गमगीन है.

बताया गया कि बाइक सवार समीप के ही देकुली गांव निवासी उदय राय (30), हरिंदर सिंह (45) और दीपलाल राय (70) थे़ तीनों एक ही बाइक से औराई अंचल में जमीन के कागजात लेकर काम कराने जा रहे थे़ इसी दौरान भैरवस्थान के समीप अनियंत्रित स्कार्पियो बाइक में ठोकर मारती हुई पेड़ से टकरा गयी. घटना में उदय राय व दीपलाल राय की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि हरेंद्र सिंह इलाजरत है़ दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो पड़ोस के ही रमनगरा गांव निवासी रमेश सिंह की है, जिसे वे खुद ही चला रहे थे़ पुलिस अभिरक्षा में चालक ने बताया कि उसकी चप्पल एक्सीलेटर में फंस गयी थी, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और हादसा हो गया़

चालक पर किसी लड़के को गाड़ी चलाना सिखाने का आराेप

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक के साथ एक लड़का बैठा हुआ था, जो गाड़ी चलाना सीख रहा था़ गाड़ी की रफ्तार इतनी अधिक थी कि बाइक सवार तीन लोगों को रौंदती हुई स्कार्पियो सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गयी़ हादसे में स्कार्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया़ घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी़ जख्मी हरेंद्र सिंह निजी अस्पताल में इलाजरत है. उसकी हालत नाजुक है़ गाड़ी के चालक सह मालिक रमेश सिंह को पुलिस अभिरक्षा में थाने पर रखा गया है. वहीं दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel