10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतीपुर में सड़क किनारे गन्ने का जूस पी रहे तीन लोगों को स्कॉर्पियो ने कुचला, एक की मौत

मोतीपुर में सड़क किनारे गन्ने का जूस पी रहे तीन लोगों को स्कॉर्पियो ने कुचला, एक की मौत

प्रतिनिधि, मोतीपुर

एनएच- 28 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर चौक के समीप बुधवार की शाम एक स्कार्पियो ने सड़क किनारे गन्ने का रस पी रहे तीन लोगों को कुचल दिया. घटना में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक पूर्वी चंपारण के मधुबन थानांतर्गत आने वाले डीहु टोला निवासी कपिलदेव सहनी की पत्नी शीलहोरी देवी के रूप में हुई है. जख्मी उसी गांव की इनरपरी देवी और अखिलेश कुमार हैं. सभी दरभंगा सिउरा स्थान से पूजा-अर्चना कर निजी वाहन से अपने घर लौट रहे थे. मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्तम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. परिजन दोनों जख्मी को चिकित्सा के लिए चकिया ले गये.

बताया जाता है कि मधुबन डीहु टोला से आधा दर्जन से भी अधिक लोग पूजा-अर्चना के लिए सिउरा स्थान गये थे. वहां से लौटने के दौरान सभी मोतीपुर काली मंदिर के समीप गन्ने का रस पीने के लिए रुके. कुछ लोग गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे लगे जूस पी रहे थे. तभी मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही तेज गति स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया. शीलहोरी देवी की मौके पर मौत हो गई. थानाध्यक्ष राजन कुमार पाण्डेय ने बताया कि पोस्टमार्तम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है. लिखित शिकायत के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें