डी 32 चित्रगुप्त एसोसिएशन ने मनायी जयप्रकाश की जयंती उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन ने भारत रत्न जय प्रकाश नारायण की जयंती मनायी. अध्यक्षता अजय नारायण सिन्हा व संचालन संगठन मंत्री सत्येंद्र पिंकू ने की. महामंत्री प्रो अजय श्रीवास्तव ने कहा कि जय प्रकाश नारायण ने गांधीवादी तरीके से आजादी की अलख जलायी. संपूर्ण क्रांति ने बताया था, देश में कैसे राजनीतिज्ञ होने चाहिए. उपाध्यक्ष राकेश सम्राट ने कहा कि जय प्रकाश नारायण का विचार था कि संगठन से ही शक्ति है. पंकज प्रकाश, हरेश्वर, विश्वंभर, डॉ अजय, उदय नारायण, सुनील सिंह, अनिल श्रीवास्तव, सर्वजीत प्रियदर्शी, अमित, राजीव श्रीवास्तव, अजय, छोटन सहित अन्य मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

