प्रतिनिधि, सकरा थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर चौक निवासी राॅकी पोद्दार (30) की कर्नाटक की एक फैक्ट्री में मौत हो गयी. रविवार की सुबह शव गांव लाये जाने के बाद कोहराम मच गया. परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. रॉकी पोद्दार (मृतक) नंद किशोर पोद्दार का पुत्र था. सूचना के बाद जदयू नेता सुरेश भगत अजय यादव, लालबाबू पासवान, परमेश्वर साह आदि लोगों ने घटना पर दुख जताते हुए परिजनों को सांत्वना दी. बताया कि वह कर्नाटक की एक फैक्ट्री में तीन वर्षों से मजदूरी करता था. चार दिन पूर्व दुर्घटना में मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद कर्नाटक पुलिस शव लेकर निजी वाहन से गांव आयी. परिजन ने ग्रामीणों के सहयोग से शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

