प्रतिनिधि, मुशहरी ग्रामीण एसपी ने मंगलवार को मुशहरी थाना का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने थाने के सभी अभिलेखों की जांच की. ऑनलाइन कार्य में शिथिलता पायी गयी, उसमें सुधार लाने की बात कही. थाना से संबंधित वारंटों काे समय सीमा के अंदर निष्पादन का निर्देश दिया. कहा कि कोई भी पीड़ित थाना तक पहुंचते हैं, तो उनसे बेहतर ढंग से बात करें, ताकि उनमें भी पुलिस के प्रति सहयोग की भावना बढ़े. पीड़ित को आवेदन प्राप्त करने की पावती (रिसीविंग) देना आवश्यक है. इस तरह की शिकायत को बर्दाश्त नहीं की जायेगी. थाना स्तर से क्षेत्र में गश्ती, सघन जांच अवश्य की जाये. खासकर न्यायालय के मामले को गंभीरता से लें और डायल-112 वैन को हमेशा गतिशील रखें. उन्होंने थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता को निर्देश दिया कि आप स्वयं गश्ती में निकलें, ताकि आपके अधीनस्थ कर्मियों का फीडबैक मिल सके. अवैध शराब से अर्जित संपत्ति को जब्त करने के लिए उच्चाधिकारी के पास प्रतिवेदन दें, ताकि ऐसे लोगों पर तथा कार्य पर रोक लग सके. इस दौरान थानाध्यक्ष समेत सभी कर्मी मौजूद थे. पूछने पर ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने कहा कि यह रूटीन निरीक्षण है, ताकि कार्य को और बेहतर किया जा सके़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

